दरभंगा/अलीनगर: अलीनगर प्रखंड में दिए गए अपने बयान को लेकर भाजपा नेता और तारडीह प्रखंड के बीस सूत्रीय कार्यक्रम अध्यक्ष माधव झा आजाद इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सनातन मूल्यों और हिंदू समाज पर हो रहे हमले अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

माधव झा ने दोहराया कि वे हिंदू हितों की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा, “अगर हिंदू समाज की बात करना जुर्म है, तो मैं यह जुर्म करता रहूंगा। हिंदुस्तान में रहना है तो वंदे मातरम् कहना होगा।”

उन्होंने मिर्ज़ापुर गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां स्थित शिव मंदिर पर कथित तौर पर अतिक्रमण, पूजा में रोकटोक और शिवलिंग को कुएं में फेंकने की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया।

माधव झा ने आरोप लगाया कि अलीनगर क्षेत्र में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दी गई है, जो असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने क्षेत्र की बदली जनसंख्या स्थिति को लेकर चिंता जताई।

उन्होंने हालिया नाबालिग अपहरण, बलात्कार और धर्मांतरण की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में अपराधियों को सामुदायिक समर्थन मिल रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब हिंदू समाज की बेटियों और धार्मिक अधिकारों पर किसी प्रकार की ज़ोर-ज़बरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version