नालंदा/बिहारशरीफ। जिला मुख्यालय स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में मंगलवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड ने भारी तबाही मचा दी। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिससे सर्वर रूम समेत भवन में रखे लाखों रुपये के उपकरण और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए।

घटना मंगलवार रात करीब 2 बजे की है जब अचानक डीआरसीसी भवन के सर्वर रूम से आग की तेज लपटें उठने लगीं। सर्वर में लगे एयर कंडीशनर की सरेंडर फटने से धमाका हुआ, जिससे भवन में अफरा-तफरी मच गई। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने तत्काल उच्च अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

स्थानीय लोगों और गार्ड की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन लपटें इतनी भयंकर थीं कि दमकल की तीन गाड़ियों को तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक डीआरसीसी के कई दस्तावेज और डिजिटल डेटा सिस्टम पूरी तरह नष्ट हो चुके थे।

सहायक प्रबंधक रश्मि कुमारी ने बताया कि हादसे में भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, और डेटा नुकसान की भी संभावना है। घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है।

पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, आवेदन मिलने पर सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version