धनबाद। नगर भवन में आजसू पार्टी का भव्य मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों लोग विभिन्न संगठनों से पार्टी में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो थे। समारोह की शुरुआत गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की गई।

सुदेश महतो ने अपने संबोधन में कहा कि कोयलांचल में लगातार हो रहे खनन हादसे विस्थापितों और मजदूरों का नरसंहार हैं। उन्होंने राज्य सरकार और कोल इंडिया की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजसू इन मुद्दों पर आवाज उठाता रहेगा। उन्होंने झरिया में अवैध खनन, बढ़ते प्रदूषण, जल संकट और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर चिंता जताई।

महतो ने कहा कि पार्टी कुड़मी समुदाय को एसटी सूची में शामिल करने, सरना कोड का समर्थन, और हर समाज को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि आजसू सिर्फ भाषण नहीं देती, बल्कि झारखंड आंदोलन को जिया भी है।

समारोह में पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो, प्रवीण प्रभाकर, सरिता देवी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधन दिया। इस दौरान संजीव सिंह, वाणी देवी, सुबोध भारती, शोभा चौहान समेत कई प्रभावशाली चेहरों ने आजसू की सदस्यता ली।

Read More: धनबाद के कतरास में भू-धंसान पर बेघर हुए पीड़ितों का छलका दर्द

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version