रांची। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नया परिणाम प्रकाशित करते हुए कहा है कि यह संशोधन आरक्षण नीति की त्रुटियों को सुधारने के उद्देश्य से किया गया है।
संशोधित रिजल्ट में उन अभ्यर्थियों को उनकी आरक्षण कोटि में स्थानांतरित किया गया है, जो पहले अनारक्षित श्रेणी में शामिल थे, लेकिन JETET में प्राप्त आरक्षण के अनुसार वे आरक्षित श्रेणी में आते हैं। इसके अलावा, ऐसे पारा शिक्षक जिन्होंने अधिकतम आयु सीमा में छूट प्राप्त की थी, उन्हें भी अनारक्षित कोटि से स्थानांतरित करते हुए उनकी मूल आरक्षण श्रेणी में स्थान दिया गया है।
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर कई अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को निर्देश दिया था कि आरक्षण नीति के अनुसार संशोधित परिणाम प्रकाशित किया जाए।
इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है, जो आरक्षण की अनदेखी के कारण वंचित रह गए थे। अब उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से अपना संशोधित परिणाम देख सकते हैं।
Read More: अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर रणनीति तय, भ्रष्ट चेहरों से बनाई जाएगी दूरी