पलामू। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयशंकर ठाकुर (52) का अधजला शव सोमवार को बरामद किया गया। पुलिस ने जिले के पाटन थाना क्षेत्र के उताकी गांव के एक खेत से शव बरामद किया। वे इसी गांव के रहने वाले थे। घर से आधा किलोमीटर दूर यह घटना हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की जांच की। हालांकि मौत की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट बताने की स्थिति में है।

परिजनों के अनुसार जयशंकर ठाकुर हर दिन की तरह सुबह साढ़े पांच बजे के करीब घर से खेत जाने निकले थे। जब चार घंटे बाद भी घर वापस नहीं लौटे तो बेटे उन्हें खोजने निकले। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर किसी दूसरे व्यक्ति के खेत में मृत पड़े हुए मिले। उनके शरीर पर जलने के निशान मिले हैं, जिस कारण परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

राजद नेता का शव मिलने से गांव शाैर आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के गांव से भी लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पाटन थाना की पुलिस भी छानबीन के लिए पहुंची। घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया, मगर डॉग स्क्वायड आसपास ही घूम कर रुक गया। किसी संदिग्ध व्यक्ति तक नहीं पहुंचा। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि एसिड से जयशंकर ठाकुर को जलाया गया है।

इधर, थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय ने इसे प्रथम दृष्ट्या आकाशीय बिजली से मौत का मामला बताया। हालांकि थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता लग पाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में सुबह से मौसम साफ है। बारिश और आकाशीय बिजली जैसी कोई घटना नहीं हुई है। ऐसे में मामला संदिग्ध है। मृतक के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा बाहर रहता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version