मोहाली: न्यूजीलैंड के हरफनमौला जिम्मी नीशाम का मानना है कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी टीम से तीसरे वनडे मैच में जीत छीन ली। नीशाम के 47 गेंद में 57 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने 285 रन बनाये। इसके बाद कोहली (154 नाबाद) और धोनी (80) के बीच 151 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की। नीशाम ने कहा, “हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन स्कोर शायद कम रह गया। हमने दूसरे हाफ में इतनी खराब गेंदबाजी भी नहीं की थी। विराट और एमएस ने शानदार बल्लेबाजी की। जब आपके सामने लक्ष्य का पीछा करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम हो तो आपको किस्मत का साथ भी चाहिये होता है जो हमें नहीं मिला।’’
उन्होंने कहा, “यदि हमें 40वें से 45वें ओवर के बीच विकेट मिल जाता तो मैच हमारे नियंत्रण में होता। विराट ने हालांकि हमसे मैच छीन लिया। हम बाकी मैचों में कोशिश करते रहेंगे।’’ विराट और धोनी की साझेदारी ने भारत की जीत की नींव रखी। मनीष पांडे की जगह धोनी बल्लेबाजी क्रम में उपर चौथे नंबर पर आये। यह पूछने पर कि क्या इससे न्यूजीलैंड टीम हैरान हो गई थी, नीशाम ने कहा, “नहीं। हमें पता था कि वह शुरूआती कुछ गेंद लेंगे और फिर खुलकर खेलेंगे। बाहर सिर्फ चार फील्डर होने से इस तरह के बल्लेबाज के सामने मुश्किल हो जाती है।“