दिग्गज भारतीय महिला मुक्केबाज एम.सी. मैरीकॉम (48 किलोग्राम वर्ग) और एल. सरिता देवी (64 किलोग्राम) अगले महीने होने वाली एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रही है।
आपको बता दें की 3 दिनों तक हुए ट्रायल में भार वर्ग बदल कर भी दोनों अनुभवी खिलाड़ी युवा मुक्केबाजों की चुनौती पार पाने में पूरी तरह सफल रहे। चीन के हो ची मिन्ह शहर में 2 से 11 नवम्बर तक ये मुकाबले होंगे।
भारत की टीम
एम.सी. मैरीकॉम (48 कि.ग्रा.), नीरज (51 कि.ग्रा.), शिक्षा (54 कि.ग्रा.), सोनिया लाथेर (57 कि.ग्रा.), पवित्रा (60 कि.ग्रा.), एल. सरिता देवी (64 कि.ग्रा.), लवलीना (69 कि.ग्रा.), पूजा रानी (75 कि.ग्रा.), सावेती बोरा (81 कि.ग्रा.) और सीमा पूनिया ( 81 कि.ग्रा.)।