समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर देश को आगे बढाने में अपनी भूमिका का निर्वाहन करने वाले करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया किया.

एसोचैम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और सामाजिक कार्य से जुड़े ऐसे हस्तियों को सम्मानित कर राज्यपाल उन्हें लीडरशीप पुरस्कार दिया.

जमशेदपुर की छात्रा मोजिता चटर्जी को खास तौर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के लिए चला रही अभियान की सराहना की. आपको बता दें कि सातवीं क्लास में पढ़ने वाली मोजिता चटर्जी अपने गुल्लक के पैसों से स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाकर लोगों को प्रेरित करने का काम किया है.

मोजिता ने बताया कि वो उन लोगों को शौचालय बनाने के लिए आर्थिक तौर पर मदद करती हैं जो जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होती है. उन्होंने कहा कि 2019 तक देश को स्वच्छ बनाने के लिए उनसे जो कुछ बन सकता है वो कर रही हैं. एसोचैम के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने लीडर के गुण बताते हुए लोगों से कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए समाज के सभी नागरिकों को अपना योगदान देना चाहिये.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version