बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछे गए एक सवाल को लेकर राजद ने सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किये है.
रविवार को हुई परीक्षा में एक सवाल पूछा गया कि नीतीश कुमार किस राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इस मुद्दे पर राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने सरकार की निंदा करते हुए कहा, ‘नीतीश जी ने लोकलाज की राजनीति को तिलांजलि दे दी है.’
बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रश्न नंबर 13 में पूछा गया कि नीतीश कुमार किसी राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इस सवाल के चार ऑप्शन आरजेडी, कांग्रेस, जेडीयू और बीसीपी दिए गए.
बता दें कि बिहार पुलिस में 9900 सिपाहियों की बहाली को लेकर रविवार को हुई लिखित परीक्षा में 7 लाख 92 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के मुताबिक 716 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में चीटिंग और अन्य तरीके से गड़बड़ी करने के आरोप में 63 लोग गिरफ्तार किए गए थे.