हिसार : जनता द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधि जब विधायिका में अपनी कसौटी पर खरा उतरे, तो ख़ुशी होना स्वाभाविक है.फेम इंडिया मैग्जीन एशिया पोस्ट के सर्वे के आए परिणामो ने इस बार हरियाणावासियों को प्रसन्न होने का अवसर देकर राज्य का गौरव बढ़ाया है, क्योंकि देश के शीर्ष 25 सांसदों में तीन हरियाणा के हैं. आंकड़ों के नजरिये से तो हरियाणा के तीस प्रतिशत सांसद शीर्ष पर हैं.
उल्लेखनीय है कि फेम इंडिया मैग्जीन एशिया पोस्ट द्वारा एक सर्वे करवाया गया था.इसमें देश्ा के सर्वश्रेष्ठ 25 सांसदों का चुनाव उनकी लोकसभा में उपस्थिति, कार्यशैली, प्रभाव, पहचान, प्रश्नों की संख्या, प्राइवेट बिल, बहस में भागीदारी, जनता सामाजिक सरोकारों से जुड़ाव, सांसद निधि का उपयोग को आदि को आधार बनाते हुए सर्वे किया गया था.
इसकी जो सूची जारी की गई है. उसमें पहले नंबर पर इनेलो के सांसद दुष्यंत चौटाला (हिसार), दूसरे नंबर पर कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा (रोहतक) तीसरे स्थान पर भाजपा के रमेश कौशिक (सोनीपत) रहे हैं. लोक सभा में हरियाणा के दस सदस्य हैं. आंकड़ों की दृष्टि से देखें तो हरियाणा के तीस प्रतिशत सांसद शीर्ष पर हैं.
बता दें कि इस सर्वेक्षण में लोकसभा में साढ़े तीन वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर दुष्यंत चौटाला को सर्वाधिक 798 अंक, दीपेंद्र हुड्डा को 700 अंक रमेश कौशिक को 646 अंक मिले हैं.इसके अलावा इस सर्वेक्षण में देश भर से 25 सर्वेश्रेष्ठ सांसद चुने गए हैं .जो अलग -अलग राज्यों से हैं.