भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में आज गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारत ने रांची में खेला गया पहला टी20 मैच 7 विकेट से जीतते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. गुवाहाटी में होने वाले मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. इस मैच को जीतकर भारत की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी सीरीज जीतने पर होगी. ये टी20 सीरीज में भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज जीत होगी. भारत इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को 2013 में अपनी धरती पर एक टी20 मैच की सीरीज और 2016 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हरा चुका है.

भारत की ये सभी फॉर्मेट में इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी सीरीज जीत होगी. भारत इससे पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी थी और उसके पहले इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. भारत ने रांची टी20 में जोरदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को खेल के हर क्षेत्र में पीछे छोड़ते हुए 9 विकेट से मात दी थी.

टी20 क्रिकेट में भारत अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 में से 10 टी20 मैच जीत चुका है. वहीं अपने घर में भारत टी20 क्रिकेट में अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजेय रहा है और लगातार चार मैच जीत चुका है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version