उत्तर प्रदेश। यूपी के मथुरा में एक बीमार महिला ने करवा चौथ का व्रत रखने से मना किया तो उसके पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना शनिवार शाम की बतायी जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस भी इस आत्महत्या का कारण पति और पत्नी के बीच झगड़ा ही मान रही है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। मृतक जैंत चौकी के गांव मघेरा का निवासी था।
बताया जा रहा है कि लगभग एक साल पहले ही दिनेश की शादी हुई थी। पत्नी बीमार होने के कारण करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहती थी। इससे युवक नाराज था। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम महिला किसी काम से घर के बाहर गई थी, जब लौटी तो उसे पति का शव पंखे से लटका मिला। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने खुदकुशी का मामला मानते हुए कोई शिकायत न मिलने तक कार्रवाई से इनकार किया है। जानकारी के मुताबिक मृतक दिनेश टेलरिंग का काम करता था।