रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राष्टÑपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर बुधवार को यहां प्लास्टिक के अभिशाप के मुक्ति का अभियान शुरू किया। वह हातमा स्थित सरना टोली में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।सीएम रघुवर दास ने कहा कि लोगों के सहयोग से सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार कर पा रही है। गांधी जी अपने कार्यों की वजह से पूरे देश में पूजे जाते हैं। बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर हम सब संकल्प लें कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। यह काम केवल सरकारी स्तर पर संभव नहीं है। इसमें हम सभी की भागीदारी जरूरी है। सरकार इसमें पूरा सहयोग करने के लिए कृतसंकल्पित है। प्लास्टिक मुक्त झारखंड बनाने के लिए हमें इसे अपने व्यावहारिक जीवन में उतारना होगा, ताकि हमारे प्रयास सफल हो सकें और आने वाले समय में झारखंड सफाई के मामले में देश भर में नंबर वन पर हो।
झारखंड शत-प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गयी थी, तब झारखंड के सिर्फ 18 प्रतिशत घरों में शौचालय की व्यवस्था थी, लेकिन आज हमारी सरकार की वजह से झारखंड शत-प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त राज्य है। इस तरह स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक का उपयोग बंद हो सके, इसके लिए हर वार्ड अध्यक्ष को अपने वार्ड में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना होगा और जो वार्ड नंबर वन पर होगा, उसे सरकार अवार्ड देकर सम्मानित करेगी। प्लास्टिक का उपयोग बंद हो, इसके लिए सरकारी कार्यक्रमों में प्लास्टिक के बोतल की जगह पीने के पानी के लिए मिट्टी के बोतल और गिलास का उपयोग किया जा रहा है।
थैला बनाने के काम में महिलाएं शामिल
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्लास्टिक आसानी से नहीं जलते और इसे जलाने पर जो जहरीला धुआं निकलता है, उससे प्रदूषण फैलता है। वह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक है। प्लास्टिक का उपयोग बंद हो, इसके लिए सरकार थैला बनाने का कार्य कर रही है। थैला बनाने के काम में महिलाओं को जोड़ा जा रहा है। इसका असर अगले कुछ दिनों में दिखने लगेगा।
सीएम ने स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोगों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आइये, हम सब मिलकर संकल्प लें कि एक बार उपयोग में लाये जाने वाले प्लास्टिक हम घर में नहीं लायेंगे और ना ही लाने देंगे, बल्कि आसपास के लोगों को भी ऐसा करने का सुझाव देंगे। आज हमारा संकल्प प्लास्टिक छोड़ो। नो प्लास्टिक एट होम। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने झाड़ू लेकर प्लास्टिक भी एकत्र किया। मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय तथा कई अन्य उपस्थित थे।
Previous ArticleIND vs SA : रोहित की सेंचुरी से भारत मजबूत
Next Article बड़कागांव बीडीओ पर बच्ची की प्रताड़ना का केस