रांची। करीब एक महीने बाद एक नवंबर से झारखंड की सभी निचली अदालतों में नियमित सुनवाई शुरू हो जाएगी। एक अक्टूबर से सिविल कोर्ट में सिर्फ बेल एवं अन्य महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई वैकेशन कोर्ट में हो रही थी। अब मंगलवार से दोबारा सभी जिला अदालतें अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करेंगी।

रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता प्रीतांशु सिंह ने बताया कि वैकेशन कोर्ट के दौरान ट्रायल की प्रक्रिया पर ब्रेक लग जाता है, लेकिन छुट्टी के बाद रेगुलर कोर्ट शुरू होने से मुकदमों में गवाही और ट्रायल की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलेगी, जिससे पक्षकारों को भी सहूलियत होगी।

वहीं, करीब 10 दिनों के बाद झारखंड हाई कोर्ट में भी मंगलवार से मुकदमों की सुनवाई दुबारा शुरू होगी। हाई कोर्ट ने मंगलवार को होने वाली सुनवाई से पहले काउज लिस्ट भी जारी कर दी है। अधिवक्ताओं एवं उनके मुवक्किलों के लिए सूचीबद्ध मामलों की लिस्ट अपडेट कर दी गई है।

हाई कोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन की युवा निर्वाचित सदस्य शौर्या कश्यप द्विवेदी कहती हैं कि न्यायालय में छुट्टी के दौरान मुकदमे में उलझे अधिवक्ताओं को एक ब्रेक मिलता है, जिससे अपने केस में बेहतर करने के लिए वकीलों को अध्ययन करने का थोड़ा समय भी मिल जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version