लोहरदगा। लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती कोचा बरनाग गांव में शराब के नशे में धुत होकर पत्नी के अवैध संबंध के संदेह में अपनी चार साल की बेटी को आग के हवाले करने वाले वहशी दरिंदे पप्पू तुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यहीं नहीं इस मामले में पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है। पुलिस ने बच्ची के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी है। किस्को थाना प्रभारी सनी कुमार ने बच्ची के इलाज के लिए व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की है।
पिता पप्पू तुरी द्वारा चार साल की बेटी को जलाने का मामला जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया, वैसे ही किस्को थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता पप्पू तुरी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुटी हुई है। बच्ची के इलाज को लेकर गांव के लोगों ने भी हाथ बढ़ाया है। कई लोगों ने आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए बच्ची के इलाज के लिए सहायता दी है।

क्या है पूरा घटनाक्रम
लोहरदगा के किस्को थाना क्षेत्र के कोचा बरनाग गांव निवासी पप्पू तुरी को संदेह था कि उसकी पत्नी हीरा देवी का किसी के साथ अवैध संबंध है। शुक्रवार की देर शाम पप्पू तुरी शराब के नशे में धुत होकर अपने घर आया। इसके बाद वह अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा। पप्पू तुरी ने अपनी पत्नी को चाकू दिखाकर जान से मारने की कोशिश की, जिसके बाद पप्पू तुरी की पत्नी हीरा देवी घर से बाहर भाग गयी।
इसी बीच पप्पू तुरी ने अपनी चार साल की बेटी सोमारी कुमारी को घर के कमरे में बंद कर आग लगा दी, जिसकी वजह से सोमारी कुमारी 80 प्रतिशत तक जल गयी है। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से तत्काल सोमारी कुमारी को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सोमारी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। बच्ची का इलाज फिलहाल रांची के रिम्स में चल रहा है। उसकी स्थिति नातुक बनी हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version