आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। आंगनबाड़ी सहायिकाओं सेविकाओं के लिए अच्छी खबर है। अब सेविकाओं का बकाया वेतन उनको दे दिया जायेगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने जिलों को राशि आवंटित कर दी है। 38 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों की लगभग 76 हजार सेविकाओं-सहायिकाओं को उनका बकाया वेतन दिया जायेगा। इसके लिए विभाग से निर्देश जारी कर दिये गये हैं। बता दें कि 76 हजार सेविका, सहायिकाओं को केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाला मानदेय आठ माह से बकाया है।
दुर्गा पूजा में ही देने की बात कही गयी थी
23 सितंबर को सेविका, सहायिका द्वारा आयोजित आभार यात्रा के दौरान रांची स्थित अपने आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी यूनियन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया था कि दुगार्पूजा के पूर्व सेविका, सहायिका का सभी प्रकार के बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा। सोमवार को इस बाबत निर्देश जारी कर दिया गया है।