आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने धनतेरस के दिन देश के 75 हजार 226 युवाओं को विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में दी गयी सरकारी नौकरियों के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए युवाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है। एक तरफ धनतेरस के अवसर पर लोग माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि से धन और आरोग्य की कामना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 75 हजार 226 युवाओं के घरों में सरकारी नौकरियों की बरसात हुई है। प्रधानमंत्री ने एक साथ विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में नियुक्ति पत्र का वितरण किया है।

10 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
उन्होंने कहा कि आनेवाले 2023 तक देश के 10 लाख नौजवानों को केंद्र सरकार विभिन्न विभागों में नौकरियां देने की तैयारी में जुट गई है। इसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आज देश का नौजवान हर क्षेत्र में अवसर का लाभ उठा रहे हैं। स्टार्टअप के माध्यम से आज लाखों युवा नौकरी दाता बनकर उभरे हैं। अब स्टार्टअप का दायरा कृषि, पशुपालन, फिशरीज, जैसे अनेक ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े लोगों के प्रमुखता से सामने आ रहे। उन्होंने युवाओं के आशाओं आकांक्षाओं के अनुरूप अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version