रांची। इडी कोर्ट में मनी लांड्रिंग और अवैध खनन के मामलों में आरोपियों की सुनवाई हुई। इनमें किसी को कोई राहत नहीं मिली। सभी आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ा दी गयी। मनी लॉंड्रिंग मामले में शनिवार को आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल, अमित अग्रवाल, राजीव कुमार, सुमन कुमार और रामविनोद सिन्हा की हिरासत अवधि बढ़ा दी गयी। बता दें कि अधिवक्ता राजीव कुमार और व्यवसायी अमित अग्रवाल की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इडी कोर्ट में हुई। कोर्ट ने इन दोनों की अगली पेशी की तिथि 11 नवंबर निर्धारित की। वहीं, निलंबित आइएएस पूजा सिंघल को भी शनिवार को इडी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। उनके साथ जेल में बंद सीए सुमन कुमार एवं बर्खास्त जूनियर इंजीनियर राम बिनोद प्रसाद सिन्हा को भी पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों की न्यायिक हिरासत अवधि 2 नवंबर तक बढ़ा दी है। तीनों की अगली पेशी अब अदालत में 2 नवंबर को होगी।