रांची। जेएससीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होनेवाले वनडे क्रिकेट मैच को लेकर 9 अक्टूबर को ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। दूसरे जिला से आनेवाले वाहन सवार को तय स्थान पर रोकने के लिए ड्रॉप गेट लगाये गये हैं। 11 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था है। जमशेदपुर, चाइबासा, खूंटी, सिमडेगा से आनेवाले वाहन सवार को तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते प्रोजेक्ट भवन होते धुर्वा गोल चक्कर और संत थॉमस स्कूल होते हुए प्रभात तारा मैदान तक जा सकेंगे। कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, गुमला, पलामू से आने वाले वाहन रिंग रोड होते हुए लॉ यूनिवर्सिटी, नयासराय के रास्ते तिरिल मोड़ से सैंबो, प्रभात तारा मैदान तक जा सकते हैं।
मैच समाप्ति के बाद चार वैकल्पिक मार्ग से जाना होगा
मैच समाप्ति के बाद शालीमार बाजार, मौसीबाड़ी, गोल चक्कर, एचइसी गेट, बिरसा चौक, हिनू चौक और राजेंद्र चौक के रास्ते में अचानक वाहन सवार की संख्या बढ़ जाने से यातायात प्रभावित होता है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुगम यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किये गये हैं। मैच समाप्ति के बाद चार वैकल्पिक मार्ग से वाहन सवार जा सकते हैं। रातू से आनेवाले वाहन सवार पार्किंग स्थल से तिरिल, कुटे होते हुए रिंग रोड के रास्ते गंतव्य तक जा सकते हैं।
पासयुक्त वाहनों के लिए इन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था
वीवीआइपी वाहन पास- शहीद मैदान मोड़, मौसीबाड़ी, तिरिल मोड़ होते हुए क्रिकेट स्टेडियम नॉर्थ गेट के बगल वाले वीआइपी प्रवेश मार्ग से पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे।
लाल पासयुक्त वाहन- क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे।
मीडिया वाहन पास- गोल चक्कर, बस स्टैंड होते हुए स्टेडियम के दक्षिण गेट से पार्किंग स्थल जा सकेंगे।