रांची। रांची समेत राज्य में राजस्व उप निरीक्षकों की हड़ताल 23वें दिन भी जारी रही। इससे जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। करीब 1.25 लाख विद्यार्थियों समेत विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र आवेदन लंबित पड़े हैं। जमीन-मकान के दाखिल-खारिज भी बाधित हैं। लंबित आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। करीब पांच हजार पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, स्कूल स्तर पर प्रमाण पत्र के 6.22 लाख आवेदन डंप पड़े हैं। इनमें ओबीसी के 3,28116, एसटी के 2,07953 और एससी के 86679 आवेदन हैं। वहीं रांची की बात करें तो आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्रों के करीब 10 हजार आवेदन पेंडिंग हैं। उल्लेखनीय है कि 16 सितंबर से ही राजस्व उप निरीक्षक हड़ताल पर हैं।

राज्य में स्कूल स्तर पर प्रमाण पत्र के 6.22 लाख आवेदन डंप
इधर, सर्किल इंस्पेक्टर बनायेंगे लंबित प्रमाण पत्र
राज्य सरकार ने विद्यार्थियों और नौकरी के लिए फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को राहत देने की पहल की है। आदेश के अनुसार, लंबित पड़े प्रमाण पत्रों को बनाने की जिम्मेदारी अंचल कार्यालयों के सर्किल इंस्पेक्टर को दी गयी है। झारखंड राजस्व उप निरीक्षक संघ के जिला मंत्री बसंत भगत ने कहा कि एक सर्किल इंस्पेक्टर से संभव ही नहीं है कि प्रमाण पत्रों के अलावा म्यूटेशन से संबंधित सत्यापन का काम देख सकेंगे। ये केवल आइवॉश है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version