सिमडेगा। सिमडेगा जिले के कोलेबिरा सप्ताहिक बाजार में पांच हथियारबंद अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े चार व्यवसायियों से लगभग 110,000 रुपये नकद और चार मोबाइल लूट लिये। यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। इधर अपराधियों ने झड़प के दौरान व्यवसायी सह सांसद प्रतिनिधि रणधीर कुमार को रिवाल्वर के बट से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

साप्ताहिक हाट में दोपहर डेढ़ बजे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, रविवार को कोलेबिरा में लगनेवाली साप्ताहिक हाट में लगभग डेढ़ बजे के आसपास रणधीर कुमार और गौरी प्रसाद सिंह बाजार में महुआ-डोरी की खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर पांच अपराधी आ धमके। अपराधियों के हाथ में हथियार देख कर रणधीर कुमार को आशंका हुई। उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की। इसी बीच एक अपराधी ने हाथ में रिवाल्वर लेकर रणधीर कुमार को दौड़ कर पकड़ लिया। रणधीर और अपराधी के बीच हाथापाई हुई। अपराधी ने रिवाल्वर की बट से रणधीर कुमार के सिर पर वार कर दिया।

भागते समय अपराधियों ने कई लोगों को लूटा
वहीं, बाकी अपराधियों ने रणधीर कुमार के साथी गौरी प्रसाद सिंह को हथियार दिखा कर थैले में रखे लगभग 65000 रुपये एवं मोबाइल लूट लिये। पैसा लेकर पांचों अपराधी दो मोटरसाइकिल से बरवाडीह गांव की ओर भागने लगे। इसी बीच कुछ दूरी पर कुंदन कुमार नामक व्यवसायी से भी हथियार के बल पर 25000 एवं मोबाइल लूट लिये। वहां से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पांचों अपराधी बरवाडीह गांव पहुंचे। अपराधियों ने रोड किनारे दुकान लगाने वाले बरवाडीह निवासी विष्णु दयाल साहू से 10000 एवं देवपति देवी से 10000 और मोबाइल लूट लिये।

अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर लोगों को डराया
इसके बाद डोमटोली की ओर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये। घटना के बाद रणधीर कुमार कोलेबिरा थाना पहुंचे। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी थाना प्रभारी को दी। वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने दलबल के साथ अपराधियों का पीछा किया। मामले की छानबीन करते हुए उस इलाके में छापामारी की जा रही है। उधर, घायल रणधीर कुमार का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में किया गया। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने जलडेगा थाना क्षेत्र में लाह-महुआ कारोबारी को निशाना बनाया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version