कहा- 5 लाख सरकरी नौकरी के नाम पर युवाओं का सिर्फ ठगा गया
रांची। भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ युवाओं छात्रों ने मशाल जुलूस निकाला । जुलूस जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से शुरू होकर अल्बर्ट एक्का चौक तक गया। राज्य की सरकार युवाओं को 5 लाख सरकरी नौकरी के नाम पर सिर्फ ठगा गया है। इस निरंकुश सरकार ने उनपर लाठी-डंडे से अंकुश लगाने का काम किया है। मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि जब से ये सरकार का गठन हुआ है तबसे सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्द्योग चल रहा है। जल जंगल जमीन को लूटने, खसोटने ओर बेचने का काम किया है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि राज्य के युवाओं ने सरकार को बता दिया है कि अपने जो 5 साल युवाओं को ठगने का काम किया है उसी का आक्रोश आज सड़कों पर देखने को मिल रहा है। युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा कि आगामी बिधान सभा चुनाव में वोट की चोट से इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुबोध सिंह गुड्डू, ललित ओझा, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह, प्रिंस कुमार, धर्मेंद्र शुक्ला, अमन, अमिताभ धीरज, सचिन साहू, पूजा सिंह, देवराज सिंह, तूलिका अपूर्वा, सनोज सिंह, बबलू महतो, जितेंद्र सिंह पटेल, धीरज अग्रवाल, नीरज कुमार, रवि मुंडा आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version