रांची। पूर्व विधायक अमित महतो ने फिर झामुमो का दामन थाम लिया है। शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एफबी पर अमित महतो को झामुमो का पट्टा पहनाकर लिखा है कि सिल्ली के पूर्व विधायक और जुझारू युवा नेता अमित महतो का झामुमो परिवार में पुन: स्वागत है। लड़ जाओ, भीड़ जाओ। जीतेगा झारखंड। बता दें कि खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग पर फरवरी 2022 को झामुमो के पूर्व विधायक अमित महतो, और उनकी पत्नी सीमा महतो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने खतियानी झारखंडी पार्टी बनाया था।
Previous Articleभाजपा में शामिल हुए रोशनलाल चौधरी, बड़कागांव से लड़ेंगे चुनाव
Next Article बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं : रवींद्र घोष