रांची। बांग्लादेश माइनॉरिटी वाच के अधिवक्ता रवींद्र घोष शनिवार को स्थानीय होटल ग्रीन होराइजन में आयोजित दो दिवसीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। इस अधिवेशन में उन्होंने अपना विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। हिंदुओं पर विविध प्रकार के अत्याचार जैसे गैंग रेप, मर्डर, बलपूर्वक धर्मांतरण, संपत्ति की लूटपाट इत्यादि हो रहे हैं। बांग्लादेश सरकार, अन्य नेता या सेना की ओर से हिंदुओं को कोई सहायता नहीं मिलती। संयुक्त राष्ट्र संघ, मानवाधिकार संगठन को इन सभी अत्याचारों का डॉक्यूमेंट बना कर देने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। 8 अगस्त के बाद से हिंदुओं के विरुद्ध 3526 घटनाएं हुईं, 2336 घटनाओं का हमने दस्तावेजीकरण किया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए अगर हम भारतवासी आगे नहीं आएंगे तो वहां एक करोड़ 50 लाख हिंदुओं का सफाया हो जाएगा।

हिंदू जनजागृति समिति के तत्वावधान में आयोजित उक्त अधिवेशन में भारत सेवाश्रम संघ के स्वामी भूतेशानंद, बंगाल के इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी के स्वामी निगुर्णानंद पुरी, आत्मरक्षा एक विश्वास के अध्यक्ष विनय मिश्रा, स्वामी राधाकांत महाराज, स्वामी रामानंद दास समेत बांग्लादेश, झारखण्ड, बंगाल, बिहार एवं ओडिशा से 45 से अधिक संगठन के लगभग 110 से अधिक प्रतिनिधि जिसमें अधिवक्ता, उद्योजक, पत्रकार एवं संपादक सहभागी हुए हैं।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version