रांची। झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक 14 अक्टूबर सोमवार को बुलायी गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्य के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे। बैठक दिन के 12:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी। यह माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगने वाली आदर्श आचार संहिता के पहले यह आखिरी बैठक होगी। राज्य सरकार इस दिन कई लोकलुभावन निर्णय ले सकती है। कैबिनेट की बैठक संबंधी आदेश मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने जारी कर दिया है।
झारखंड कैबिनेट की बैठक 14 अक्टूबर को, मिल सकता है बड़ा तोहफा
Previous Articleशेख हसीना के बेटे जॉय और पूर्व मंत्री पलक समेत 19 के खिलाफ एनआईडी डेटा लीक का आरोप, केस दर्ज
Next Article झारखंड राज्य खनिज धारित भूमि उपकर अधिनियम 2024 लागू