रांची। झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रत्नाकर भेंगरा शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये। शुक्रवार को हाइकोर्ट में उनका अंतिम कार्यदिवस था। अंतिम कार्यदिवस के मौके पर हाइकोर्ट के न्यायाधीशों और एडवोकेट एसोसिएशन ने उन्हें यादगार विदाई दी। जस्टिस रत्नाकर भेंगरा ने वर्ष 1988 में न्यायिक क्षेत्र में वकील के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी।
उसके बाद वर्ष 2015 में उन्हें हाइकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। वर्ष 2017 में जस्टिस रत्नाकर भेंगरा को हाइकोर्ट का स्थायी जज नियुक्त किया गया था। एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित विदाई समारोह में हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत अन्य जजों ने जस्टिस रत्नाकर भेंगरा को शुभकामनाएं दीं। वहीं एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष और महासचिव ने उनके बेहतर स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।