चतरा। चतरा पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गये प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के दोनों नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है। शव को बरामद करने के बाद पहचान करायी गयी। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि बुधवार की देर शाम प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हो गयी थी। मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये थे। नक्सलियों के पास से दो अत्याधुनिक राइफल समेत अन्य असलहा भी बरामद किया गया था। हालांकि पुलिस ने बरामद हथियारों के बारें में अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

मारे गये नक्सलियों में टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और ईश्वर गंझू है। हरेंद्र गंझू सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव का रहनेवाला है। जबकि ईश्वर गंझू कुंदा का है। सदर थाना क्षेत्र के गनियोतरी जंगल में टीपीसी के नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना के बाद एसडीपीओ संदीप सुमन और सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम नक्सलियों की टोह में गनियोतरी जंगल पहुंची थी। इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस को टारगेट करते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में टीएसपीसी नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और एक अन्य नक्सली ईश्वर गंझू मारा गया। अन्य उग्रवादियों को भी गोली लगी है। चतरा एसपी विकास पांडे की उपस्थिति में दोनों नक्सलियों की पहचान कराई गई।

आतंक का पर्याय बन गया था सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझू
पुलिस मुठभेड़ में मारा गया टीपीसी का सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। विगत 7 फरवरी को सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझू दस्ते के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई थी। पुलिस अफीम की खेती नष्ट करने गयी थी। उस मुठभेड़ में चतरा पुलिस के दो जवान सिकंदर सिंह और सुकन राम शहीद हो गये थे। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार हरेंद्र गंझू की टोह में जुटी थी। मुठभेड़ के बाद गुरुवार को भी पुलिस घटनास्थल और आसपास लगातार सर्च अभियान चला रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version