श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में आज सेना का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया ।
उन्होंने कहा कि इस घटना में सेना का जवान हर्शिद बदार्या की जान चली गई ।
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।