मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह भले ही बड़े पर्दे पर दीपिका पादुकोण से ले कर वाणी कपूर तक, अपनी अभिनेत्रियों के साथ रोमांचक स्क्रीन शेयर करते हों लेकिन जब बात संबंधों की आती हो तो वह काफी पारंपरिक हो जाते हैं। पिछली रात बेफिक्रे के गीत लॉन्चिंग कार्यक्रम में रणवीर ने कहा, ‘‘एक रूमानी संबंध के कई परत होते है इसे एक डिब्बे में नहीं डाल देना चाहिए। आज जिस तरह से संबंध दिखाई दे रहे हैं, उनमें पीढ़ीगत अंतर है। मैं वैसे समय में बड़ा हुआ हूं, जब सोशल मीडिया का प्रयोग उतना ज्यादा नहीं था। मैं संबंधों के मामले में काफी परंपरागत हूं। हमारी फिल्में आज के समय के जवां दिलो-दिमाग को दिखाते हैं।“
बेफिक्रे में रणवीर की सहअभिनेत्री वाणी का कहना है, ‘‘जब संबंधों की बात आती है तो मैं पारंपरिक हो जाती हैं। मं न तो कुछ उम्मीद करती हूं और न कोई मांग रखती हूं।’’ इसके अलावा रणवीर ने यह भी कहा कि वह नए जमाने के वैसे निर्देशकों के साथ काम करना चाहते हैं, जो उनके अभिनय कौशल में सुधार कर सकें।
Previous Articleनाना पाटेकर ने कठुआ में सीमा से लगे इलाकों का दौरा किया
Next Article बैंकों में नकदी की भारी कमी, दो हजार करोड़ की जरूरत
Related Posts
Add A Comment