इजराइल की लड़ाकू वायुसेना पहली बार इंडियन एयरफोर्स के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास करने जा रही है। इस युद्धाभ्यास के लिए इंडियन एयरफोर्स की 45 सदस्यीय टीम इजराइल के रवाना हो चुकी है। भारत के रक्षा मंत्रालय के अनुसार इजराइल में होने वाले वायुसैन्य अभ्यास “ब्लू फ्लैग-17” में इंडियन एयरफोर्स की चुनिंदा टीम शामिल होगी।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत-इजराइल के बीच होने वाले इस संयुक्त युद्धाभ्यास में अमेरिका, फ्रांस और जर्मन एयरफोर्स की टीमें भी शामिल होंगी। जो सबसे गौर करने वाली बात है, वो ये है कि चीन और पाकिस्तान भी इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में शामिल होना चाहते थे लेकिन उन्हें इस इवेंट में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई।
आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स सी-130जे स्पेशल ऑपरेशनल एयरक्रॉफ्ट के अपने विशेष गरूड़ कंमाडोज टीम के साथ इजरायल में आयोजित होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास में शामिल होगी। यह संयुक्त युद्धाभ्यास इजरायल के उवदा एयरफोर्स बेस पर आयोजित किया जाएगा। यह युद्धाभ्यास 2 नवंबर से 16 नंवबर तक चलेगा।