भोजपुरी सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. फिल्म डायरेक्टर शाद कुमार ने आज गुरुवार को अपनी एक फ़िल्म रिलीज होने से पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शाद अपने परिवार के साथ मुंबई के मीरा रोड स्थिति अपने घर में रहते थे. उनकी अगली भोजपुरी फ़िल्म स्वर्ग बनकर तैयार है जो कि 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. उन्हें भोजपुरी फ़िल्म जगत में फिल्मों का शोमैन भी कहा जाता था.वहीँ बताया जा रहा है कि शाद कुमार इधर कुछ दिनों से तनाव में थे, तो हो सकता है कि इसी कारण उन्होंने सुसाइड कर लिया है.इस घटना के बाद भोजपुरी जगत के जाने माने अभिनेता रवि किशन और निरहुआ समेत कई लोगों ने शोक जताया है. शाद कुमार 12 साल से अधिक समय से भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर रहे थे. वे कई फिल्मों को डायरेक्टर कर चुके हैं. शाद की रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘भईल तोहरा से प्यार’, ‘स्वर्ग’, ‘तुम्हारे प्यार की कसम’ और हिन्दी फिल्म ‘दिल जलाओ ना’ हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version