नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई टेक्नॉलजी दिग्गज कंपनी SAMSUNG अपने सभी प्रॉडक्ट्स को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) क्लाउड प्लैटफार्म से जोड़ने पर काम कर रही है, जो उपभोक्ता आईओटी बाजार में बड़ा परिवर्तन साबित होगा। बता दें SAMSUNG ने देश में अगस्त में अपना पहला IoT से लैस वॉशर-ड्रायर सैमसंग ‘फ्लेक्सवॉश’ लॉन्च किया था।
पैट्रिक चोमेट का बयान :
SAMSUNG के मोबाइल कम्यूनिकेशन बिजनेस के प्रॉडक्ट और इनोवेशन टीम के ईवीपी पैट्रिक चोमेट ने बताया, हम भविष्य में अपने सभी प्रॉडक्ट्स को IoT क्लाउड से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। आईओटी सैमसंग का प्रयास है, जहां हर प्रॉडक्ट को मोबाइल सेगमेंट द्वारा बनाया जा रहा है। उदाहरण के लिए, रेफ्रिजेटर और टीवी जैसे उपकरणों को क्लाउड से जोड़ा जा रहा है।
फर्म गार्टनर का अनुमान :
मार्केट रिसर्च फर्म गार्टनर ने अनुमान लगाया है कि साल 2017 में दुनियाभर में 8.4 अरब कनेक्टेड डिवाइसें प्रयोग में होगी, जो कि 2016 की तुलना में 31 फीसदी अधिक है। इन सेवाओं और डिवाइसों पर होने वाला खर्च 2017 के अंत तक 2,000 करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगा।