पेइचिंगः चीन के उत्तर पश्चिम लांझो प्रांत में राजमार्ग पर कम से कम 31 वाहनों के आपस में टकराने से 15 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर वाहनों के क्षतिग्रस्त और जले हुए टुकड़े बिखरे पड़े हैं। चीन के सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली ने रविवार को बताया कि दुर्घटना शनिवार को तब हुई जब एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और वह लानझोउ-हैकोउ एक्सप्रेसवे पर एक टोल स्टेशन पर वाहनों की कतार से जा अधिकारियों ने बताया कि लांझो की राजधानी लानझोउ के समीप टोल स्टेशन पर हुई इस दुर्घटना में 44 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। पिछले सप्ताह पश्चिमी शहर चोंगकिंग में एक महिला यात्री और ड्राइवर के बीच बहस के बीच एक बस पुल से यांग्त्जे नदी में गिर गई जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी।
चीन : राजमार्ग पर आपस में टकराए 31 वाहन, 15 की मौत
Previous Articleकनाडा: दो विमान टकराने से पायलट की मौत
Next Article हसमुख अधिया हो सकते हैं RBI गवर्नर
Related Posts
Add A Comment