रांची। धनतेरस पर झारखंड की रघुवर सरकार ने चहुंओर धन वर्षा की है। सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गयी। कैबिनेट के प्रस्ताव के अनुसार मानकी मुंडा के साथ 15 केटेगरी के सामाजिक प्रशासनिक प्रतिनिधियों को मासिक सम्मान राशि दी जायेगी। साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की मानदेय राशि में वृद्धि की गयी है।
जिन्हें पहले से सम्मान राशि मिल रही है, उसमें वृद्धि की घोषणा की गयी है। यह वृद्धि एक अक्टूबर से प्रभावी होगी। इस योजना के तहत 26 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। सम्मान राशि के मद में कुल 42.83 करोड़ बांटे जायेंगे। कैबिनेट ने यूपीएससी पीटी पास करनेवाले एसटी/एससी उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी के लिए एकमुश्त एक लाख रुपये देने का फैसला हुआ है।
आंगनबाड़ी सेविकाओं की खुली लॉटरी : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के मानदेय में क्रमश: 1500 और 750 रुपये बढ़ाये गये हैं। उन्हें प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि भी अलग से मिलेगी। इस पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच व्यय भार का अनुपात 60:40 का होगा। जिन सेविकाओं को 4400 रुपये मानदेय मिलता है, उन्हें 5900 रुपये मिलेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका, जिन्हें 2200 रुपये मिलते हैं, उन्हें 2950 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। लघु आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, जिन्हें वर्तमान में 2950 रुपये दिया जाता है, उन्हें 4200 रुपये मिलेंगे।