पलामू। पलामू-चतरा सीमा स्थित मनातू थाना क्षेत्र से मंगलवार सुबह नौ शक्तिशाली बम बरामद किए गए। बम निरोधक दस्ते की टीम ने सारे बम निष्क्रिय कर दिये। पुलिस के अनुसार, बम इतने शक्तिशाली थे कि ये काफी नुकसान पहुंचा सकते थे।
सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने की कार्रवाई
पलामू के एसपी इंद्रजीत महथा को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पहाड़ी पर दो चट्टानों के बीच बम छिपाकर रखे गए हैं। इसके बाद सीआरपीएफ 134, पलामू और चतरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बम को बरामद किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने बमों को निष्क्रिय कर दिया। इन दिनों इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
शनिवार को बरामद हुए थे हथियार
पिछले शनिवार को सीआरपीएफ 134 बटालियन और पलामू पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मनातू थाना क्षेत्र के धूमखाड़ स्थित पहाड़ी के उत्तर पूर्वी दिशा से भारी मात्रा में हथियार व गोली पुलिस ने बरामद किया गया था। इसकी जानकारी इंद्रजीत महथा ने पत्रकारों को दी थी। सर्च अभियान के क्रम में पहाड़ी पर पत्थरों के बीच प्लास्टिक के तिरपाल में छुपाकर रखा हुआ पांच रेगुलर राइफल, 153 चक्र 30.06 गोली बरामद किया था।