रांची। डेली मार्केट थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम देने के बाद युवक बुरी तरह घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान राजधानी के कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज के रूप में की गयी है। मृतक पर हत्या, लूट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अपराधियों ने मारी पांच गोली
डेली मार्केट में मंदिर के बगल वाले पार्किंग में घटना को अंजाम दिया गया। मृतक को बदमाशों ने पांच गोली मारी और घटनास्थल पर ही पिस्टल छोड़कर फरार हो गये। सोनू इनदिनों जमानत पर जेल से बाहर था। 30 अक्टूबर को सोनू ने राजधानी के एक होटल मालिक से रंगदारी की मांग की थी। फिलहाल, रांची पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
ठेकेदार की हत्या कर चर्चा में आया था सोनू
सोनू इमरोज की तलाश कोतवाली, लोअर बाजार और हिंदपीढ़ी पुलिस को लंबे अर्से से थी। सोनू के खिलाफ लोअर बाजार थाने में रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। उस पर बस एजेंटों से रंगदारी मांगने का भी आरोप है। अपराध जगत में सोनू का नाम तब उभरकर सामने आया था, जब बिरसा बस स्टैंड के ठेकेदार मोहम्मद नेजार की हत्या कर दी गयी थी। हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में अलबर्ट एक्का की हत्या में भी उसका नाम आया था।
26 अक्टूबर की सुबह हुई थी सोनू के भतीजे की हत्या
26 अक्टूबर को लालपुर इलाके में सोनू इमरोज के 25 वर्षीय भतीजे तौफीक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक के शरीर पर चाकू के वार के निशान पाये गये थे।