अनूप सिंह और प्रदीप यादव के यहां आइटी छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही 
दोनों विधायकों के करीबियों के यहां से मिले भारी मात्रा में नगदी 
नोट गिनने के लिए बैंक से मगांयी गयी मशीन
आयकर की टीम 70 ठिकानों पर कर रही छापेमारी
भारी मात्रा में निवेश के दस्तावेज मिले
आजाद सिपाही संवाददाता
बोरमो/गोड्डा/रांची।
झारखंड में कांग्रेस के दो विधायकों प्रदीप यादव और जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह सहित एक दर्जन से भी ज्यादा कारोबारियों-ठेकेदारों-बिल्डरों के 70 से भी ज्यादा ठिकानों पर आयकर की छापेमारी शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। सूत्रों के मुताबिक दोनों विधायकों के करीबियों के ठिकानों से करोड़ों की नगद राशि बरामद किये जाने की खबर है। आयकर विभाग ने जब्त नोटों की गिनती के लिए बैंक कर्मचारियों और नोट गिनने के मशीन को मंगवाया है। आयकर टीम को छापेमारी में विधायकों के घरों से करोड़ों की कमाई से जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं। हालांकि आयकर की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।

कोल व्यवसायी के यहां पहुंची टीम:
कोल व्यवसायी अजय सिंह का शुक्रवार को अपने आवास पर उपस्थित नहीं हो पाने के कारण छापेमारी नहीं की गयी थी। अजय सिंह अपनी पत्नी के साथ शनिवार को ढोरी स्थित अपने स्टाफ क्वार्टर पहुंचे। इसके बाद टीम ने जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक अयज सिंह विधायक अनूप सिंह के करीबी हैं। सूत्रों के मुताबिक अजय सिंह के यहां से नगदी बरामद होने की सूचना है। इसके लिए आयकर विभाग की टीम ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया फुसरो के कर्मचारियों तथा नोट गिनने की मशीन को लेकर अजय सिंह के आवास आये। खबर लिखे जाने तक नोटों की गिनती जारी थी। यहां से बरामद कैश को ले जाने के लिए बैंक से ही कैश वाहन लाया गया है। वहीं दूसरी ओर जरीडीह बाजार निवासी कांग्रेसी नेता सरदार लक्की सिंह के यहां छापामारी में 5 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इसको सरदार लक्की सिंह की उपस्थिति में आयकर विभाग की टीम ने बैंक में जमा करवाया। कैश बरामद होने के संदर्भ में सरदार लक्की सिंह ने कहा कि यह जो कैश बरामद किया गया है यह मेरे पूरे परिवार का संयुक्त पैसा है और व्हाइट मनी है।

दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम:
सूत्रों के मुताबिक 30 घंटे से भी ज्यादा वक्त से जारी छापेमारी में आयकर विभाग को कोयला-लोहा-बालू के कारोबार, सरकारी योजनाओं में ठेकेदारी, आउटसोर्सिंग कंपनियों के संचालन से जुड़े 200 से भी ज्यादा ऐसे दस्तावेज हासिल हुए हैं। जिससे करोड़ों की टैक्स चोरी का पता चला है। इसके अलावा बड़ी संख्या में नामी-बेनामी चल-अचल प्रॉपर्टी की भी जानकारी मिली है। आयकर छापामारी में दो सौ से भी ज्यादा अफसर-कर्मी लगे हैं। जिन जगहों पर छापामारी हो रही है, वहां भारी संख्या में सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है। बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के ढोरी स्थित आवास में छापामारी में सबसे बड़ी टीम लगी है।

प्रदीप के करीबियों पर दबिश:
विधायक प्रदीप यादव के साथ-साथ उनके करीबियों पर भी आयकर की दबिश बढ़ रही है। आयकर की टीम प्रदीप यादव के करीबियों के यहां भी छापेमारी कर रही है। प्रदीप यादव के करीबी बताए जाने वाले ठेकेदार श्याम सुंदर यादव के ठिकानों से बड़ी नकदी की बरामदगी की बात कही जा रही है। इसके अलावा आयकर की टीम दुमका में ठेकेदार सह नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, रामगढ़ के पतरातू में कोयला व्यापारी गजानंद साहु, चाईबासा में शाह ब्रदर्स और लार्डस इंफ्रा, चतरा के टंडवा में कोयला व्यवसायी कैलाश वर्मा के ठिकानों पर भी आयकर के अफसर लगातार दस्तावेज से लेकर चल-अचल संपत्ति के ब्योरे खंगाल रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version