सोनभद्र । सेवा समर्पण संस्थान सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ चपकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मंगलवार को शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जहां वे विरसा मुण्डा मूर्ति का अनावरण करने के साथ वनाधिकार के तहत आदिवासी वनवासियों को लगभग 04 हजार से अधिक पट्टा वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सोमवार को मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, एडीजी रामकुमार, डीआईजी आरपी सिह, जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिह और पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सीएम के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों तथा विशेष रूप से आदिवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आदिवासी समाज के लोग नाचते-गाते कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी का सोनभद्र दौरा आज, तैयारियां पूर्ण, आदिवासियों में उत्साह
Previous Articleमुख्यमंत्री योगी ने भगवान बिरसा मुंडा व झारखंड स्थापना दिवस पर दी हार्दिक शुभकामनाएं
Next Article झारखंड स्थापना दिवस आज, मिलेंगी सौगातें
Related Posts
Add A Comment