गुमला। जिले के सर्जन डॉ. सौरभ प्रसाद से पीएलएफआई के नक्सलियों ने 50 लाख रुपये की लेवी की मांग की है। डॉ. सौरभ की शिकायत पर गुमला थाना पुलिस ने दो नक्सलियों तर्री फसिया निवासी श्रवण गोप और फसिया निवासी शिवा चीक बड़ाइक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन दोनों के पास से पीएलएफआई का लेटर पैड और प्रिंटर मशीन भी जब्त किया गया है।

एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने मंगलवार को बताया कि 31 अक्टूबर को नक्सलियों ने पीएलएफआई के नाम से डॉ सौरभ प्रसाद द्वारा संचालित केयर एडवांस हॉस्पिटल, गोकुल नगर, गुमला के गेट में पोस्टर चिपकाया था। इसमें तत्काल 50 लाख रुपये लेवी की मांग किया गया। कुछ दिन पहले श्रवण गोप जेल से जमानत पर बाहर निकला है। उसपर पहले से एक दर्जन केस दर्ज है।

पुलिस ने श्रवण को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो उसने शिवा से मिलकर पोस्टर चिपकाने और 50 लाख रुपये की लेवी मांगने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने श्रवण के साथ शिवा को पकड़कर जेल भेज दिया। दोनों नक्सली अन्य लोगों से भी लेवी मांगने की फिराक में थे।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने लेवी मांगने के आरोपित तर्री फसिया निवासी श्रवण गोप को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पीएलएफआई का पांच पर्चा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि श्रवण गोप कुछ दिन पूर्व जेल से छूटा है। गुमला थाना सहित अन्य थाना में इसके खिलाफ 10 से 12 केस दर्ज हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version