रांची। एडीजी अभियान सोमवार 6 नवंबर को चार वर्षों से अधिक समय से लंबित कांडों की समीक्षा करेंगे। यह समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। इसको लेकर एटीएस और सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि एडीजी अभियान सह अध्यक्ष मार्गदर्शन एवं अनुवीक्षण समिति सोमवार को 1:30 बजे लंबित कांडों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करेगी। सभी एसपी को लंबित अकाउंट से संबंधित आंकड़ों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया गया है। लंबित केस के निष्पादन के लिए मार्गदर्शन और अनुवीक्षण समिति बनायी गयी है। इस समिति के अध्यक्ष एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर, उपाध्यक्ष, आइजी और सीआइडी असीम विक्रांत मिंज को बनाया गया है, जबकि सभी रेंज के डीआइजी इसके सदस्य हैं। पुराने लंबित आपराधिक मामलों के निष्पादन में तेजी आयी है। राज्य का पुलिस विभाग इस काम को पूरा करने में जोर-शोर से जुटा हुआ है। अब तक राज्य के 90 प्रतिशत से लंबित कांडों का निष्पादन पूरा कर लिया गया है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version