बेगूसराय। राज्यसभा सदस्य (सांसद) प्रो राकेश सिन्हा द्वारा गोद लिए गए बेगूसराय के सूजा गांव में विकास कार्य लगातार जारी है। सामुदायिक भवन, विवाह भवन तथा मंदिर निर्माण एक साथ बन रहा है। उक्त भवन के प्रथम तल का ढ़लाई कार्य संपन्न हुआ।

जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह है तथा सबने राज्यसभा सांसद को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विकास पुरुष के रूप में राकेश सिन्हा का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। वहीं गांव के गोद लेने के उपरांत चहुंमुखी विकास का वातावरण बन गया है। शैक्षणिक संस्थानों, चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन सुधार हो रहा है।

ग्रामीणों ने कहा है कि राकेश सिन्हा वास्तव में जन नेता हैं, विकास की गौरव गाथा लिखने का हुनर इस शख्स में भरा है। सूजा वार्ड-16 में मंदिर निर्माण, शौचालय निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। प्रथम तल के ढ़लाई कार्य में सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि सहित सभी 12 सदस्य उपस्थित थे।

सांसद आदर्श ग्राम के इस टीम में कॉर्डिनेटर सुनील कुंवर, मनटुन कुमार मिश्रा, कुंदन कुमार, मनतोष कुमार, ध्रुव पासवान, संतोष मालाकार, प्रवीण कुमार, अजय साह, मुकेश शर्मा, धर्मवीर शर्मा सहित 12 सदस्य हैं। आज के ढ़लाई कार्य के दौरान भाजपा नेता मनीष कुमार, माखन कुमार एवं बंटी कुमार भी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version