झारखंड बीजेपी के सह-प्रभारी ने खरसावां में की जनसभा
राहुल गांधी हिंदू समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं, ऐसा तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया था
एक आदिवासी नेता होने के नाते हेमंत सोरेन की जिम्मेदारी नहीं है कि वे झारखंड में एक भी घुसपैठियों को आने से रोकें
खरसावां/ सिमडेगा। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को खरसावां में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी हिंदू समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं, ऐसा तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया था। हमारे समाज को राहुल गांधी बांटना चाहते हैं। हेमंत सोरेन घुसपैठियों के लिए काम करते हैं। वे आदिवासी समाज के कल्याण के लिए काम नहीं करते। वे झारखंड के कल्याण के लिए काम नहीं करते। इसलिए हम लोग कहते हैं एकजुट रहो, सुरक्षित रहो। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को पूछना चाहिए कि कितने आदिवासी युवाओं को नौकरी मिली? आज झारखंड में आदिवासियों की जमीन कौन लूट रहा है और कौन उन्हें संरक्षण दे रहा है, एक नंबर हेमंत सोरेन और दो नंबर राहुल गांधी। एक आदिवासी नेता होने के नाते, क्या यह हेमंत सोरेन की जिम्मेदारी नहीं है कि वे झारखंड में एक भी घुसपैठियों को आने से रोकें। हम धर्म की बात नहीं करते, हम घुसपैठियों को बाहर निकालने की बात करते हैं।

बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। आज झारखंड में लगातार घुसपैठिए आ रहे हैं, इस सरकार (राज्य) ने हाइकोर्ट में कहा है कि घुसपैठिए नहीं आ रहे हैं। मैं पूछता हूं कि संथाल परगना में मुस्लिम आबादी 10% से बढ़कर 34% हो गयी है, क्या ये यहां के मुसलमान हैं? हाइकोर्ट ने इस पर सवाल उठाया है। आपके अधिकारियों ने बयान दिया है कि घुसपैठिए आदिवासी बहनों से शादी करते हैं और उनकी जमीन हड़पते हैं। वे सिर्फ़ वोट बैंक के दलाल हैं। अगर वे वोट बैंक के दलाल नहीं हैं तो उन्हें कहना चाहिए कि वे घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे।

सहारा का एक-एक पायी पैसा वापस दिलवायेंगे
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सिमडेगा जिला के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा एवं सुजान जोजो के पक्ष में जनसभा कर की हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी और हिंदू से हेमंत सोरेन को प्यार नहीं है उन्हें सिर्फ इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लोगों से प्यार है। झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकलेंगे। आज झारखंड में गरीब रो रहा है और कल्पना सोने और हेमंत सोरेन एक दूजे के लिए सिनेमा की शूटिंग कर रहे हैं। भाजपा की सरकार बनते ही सहारा में लोगों का जो रुपया फंसा है उसे वापस दिलाया जायेगा। मौके पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक एवं जिला संगठन प्रभारी बबन गुप्ता ने स्वागत भाषण किया। मंच संचालन दीपक पूरी ने किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version