नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारत और भूटान के बीच एक खास तरह का रिश्ता है और यह पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध का बेहतर उदाहरण है। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांग्चुक और वहां की जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कई वर्षों से हमारे बीच दोस्ती का रिश्ता मजबूत हुआ है और हमारे साझा हितों वाले सभी क्षेत्रों में व्यापक सहयोग में विविधता आई है।
उन्होंने राजा के नाम अपने संदेश में कहा, ‘‘हमारी चिर मित्रता आपके और द्रुक गायलपो के बुद्धिमानी और प्रतिबद्धता के कारण है।’’ भूटान अपना राष्ट्रीय दिवस 17 दिसंबर को मनाता है। मुखर्जी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार की ओर से, भारत की जनता की ओर से मुझे आपको और मित्रवत भूटान की जनता को राष्ट्रीय दिवस के मौके पर बधाई देते हुए हार्दिक खुशी हो रही है।“