नमक्कल: गले एवं फेफड़े के संक्रमण के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। पार्टी के कोषाध्यक्ष एवं उनके बेटे एम के स्टालिन ने यह जानकारी दी। स्टालिन ने रविवार को नमक्कल में पार्टी द्वारा छात्रों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कलाइगनार (करूणानिधि) का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मुझे बताया कि पार्टी अध्यक्ष बिल्कुल ठीक हैं और मुझसे चिंता नहीं करने के लिए कहा।’’
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उनसे कहा कि वह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नमक्कल जा सकते हैं क्योंकि ‘‘द्रमुक अध्यक्ष बिल्कुल ठीक हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक हो रहा है।’’