आईपीएल की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉज को मुख्य कोच नियुक्त किया। इससे पहले हॉज गुजरात लायंस के कोच थे। इससे पहले साल 2016 में संजय बागर ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सहवाग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। सहवाग सीजन 2017 में टीम को कोचिंग दे रहे थे।
हॉज बिग बैश लीग में मेलबर्ल रेनेगेडेस टीम से खेलना जारी रखेंगे। वो आईपीएल में भी खेल चुके हैं। हॉज राजस्थान रॉयल्स टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने हॉज की नियुक्ति पर कहा, ‘हमने ब्रैड हॉज के साथ तीन साल का करार किया है। वह हमारे मुख्य कोच होंगे। वीरू (सहवाग) भी निदेशक के रूप में जुड़े रहेंगे।’ गौरतलब है कि की टीम आईपीएल में सिर्फ एक ही बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है।