कोडरमा। डीवीसी के केटीपीएस (कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन) से झारखंड को अब 600 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जायेगी। इसके लिए राज्य सरकार और डीवीसी के बीच पीपीए (पावर परचेज एग्रीमेंट) हो चुका है। यह जानकारी सोमवार को डीवीसी के चेयरमैन गुरदीप सिंह ने दी। कोडरमा थर्मल पावर प्लांट का दौरा करने आए चेयरमैन ने कहा कि केटीपीए प्लांट के बेहतर संचालन के लिए केटीपीएस की पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। फिलहाल, यहां बिजली उत्पादन की स्थिति बेहतर है। स्थानीय लोगों को कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए डीवीसी द्वारा कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ कल्याणकारी कार्य किये जा रहे हैं।
उन्होंने विस्थापित ग्रामीणों से प्लांट के विकास में सहयोग की अपील की। इससे पूर्व उन्होंने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। प्लांट एरिया में चल रहे कार्यों की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था का हाल भी जाना। निरीक्षण के बाद गुरदीप सिंह ने डीवीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिये। उन्होंने प्लांट परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण भी किया। करोड़ों की लागत से बने अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। पहले डीवीसी के केटीपीएस यूनिट से उत्पादित 1000 मेगावाट बिजली सीधे पावर ग्रिड के माध्यम से आपूर्ति की जाती थी। अब 600 मेगावाट बिजली सीधे झारखंड ग्रिड को देने से राज्य में बिजली की समस्या कम होगी। इस अवसर पर डीवीसी के मेंबर सेक्रेटरी पीके मुखोपाध्याय, टेक्निकल मेंबर आरपी त्रिपाठी, फाइनेंस मेंबर एस हलदर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (आपरेशन) पुलक दत्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (प्रोजेक्ट) के अलावे केटीपीएस के मुख्य अभियंता सह परियोजना पदाधिकारी महेश चंद्र मिश्र, एसएन चौबे, एमके झा सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
केटीपीएस से झारखंड को मिलेगी 600 मेगावाट बिजली: डीवीसी के चेयरमैन
Previous Articleरांची: कोलेबिरा में अजय, सुबोध और बाबूलाल बने बाजीगर
Next Article पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम का गठन होगा : रघुवर दास
Related Posts
Add A Comment