दुमका/पाकुड़। विधानसभा के पांचवें चरण में संथाल परगना की 16 सीटों पर मतदान शुक्रवार की शाम पांच बजे संपन्न हो गया। चुनाव के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। इन 16 सीटों पर 70.83 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इस चरण के चुनाव में झामुमो नेता हेमंत सोरेन, मंत्री लुइस मरांडी तथा रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन तथा पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम जैसे दिग्गज मैदान में थे। आज के मतदान में कुल 236 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में लॉक हो गयी। सभी पांच चरणों की मतगणना 23 दिसंबर को होगी।
पांचवें चरण में संताल प्रमंडल की 16 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। शुरू में कुछ बूथों से इवीएम खराब होने की शिकायतें मिली है। ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने के लिए कतार में खड़े थे। मतदाताओं में महिलाएं भी खासी संख्या में शामिल थीं।
पांचवें चरण में सबसे अधिक मतदान नाला में हुआ। यहां 78.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे कम वोट दुमका में डाले गये, जहां केवल 55.26 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। पाकुड़ में 76.10 प्रतिशत, तो महेशपुर में 74.81 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। चुनाव आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मतदान खत्म कराने के बाद सभी मतदानकर्मी अपने क्लस्टरों तक पहुंच गये हैं। इस विधानसभा चुनाव में कुल 1237 प्रत्याशी मैदान में हैं। पांच चरणों में संपन्न चुनाव का पहला चरण 30 नवंबर को, दूसरा सात दिसंबर को, तीसरा 12 दिसंबर को और चौथा 16 दिसंबर को हुआ था। मतदान खत्म होने के बाद अब निगाहें 23 दिसंबर को होनेवाली मतगणना पर टिक गयी हैं।
Previous Articleझारखंड का शहंशाह कौन, इस बार आर या पार
Next Article घटना एक-जांच अनेक, पर नतीजे में देरी क्यों