पटना। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में अटलजी का बहुत बड़ा योगदान है।

नीतीश कुमार ने कहा कि अटलजी की सरकार में हम तीन-तीन विभागों के मंत्री थे। उनके प्रति मेरा आदर का भाव हमेशा से रहा है और हम जब तक हैं वो जीवन भर रहेगा। जब तक अटल जी प्रधानमंत्री थे तो किसी भी धर्म के मानने वालों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती थी। हमलोग जो भी अपनी बात रखते थे वे उसको स्वीकार करते थे। उनके समय में बहुत काम हुआ। हर क्षेत्र में उन्होंने मदद किया, हमने काम भी किया है।

मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने जदयू पार्टी से संबंधित एक प्रश्न के जवाब में कहा कि कौन क्या बोलता है हम ध्यान नहीं देते हैं। आजकल लोग अपने लाभ के लिए जो जी में आए बोलते रहते हैं। किसी को कुछ लाभ मिलने नहीं जा रहा है। हमारी पार्टी में सब एकजुट हैं, कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। हम सभी लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर बहाली हो रही है। हमने घोषणा की थी कि 10 लाख बहाली करेंगे। उसमें आधाे के करीब हम पहुंच चुके हैं। हमलोग एक-एक काम कर रहे हैं। हमारी पार्टी और ”इंडिया” गठबंधन एकजुट है। हमारी अपनी कोई इच्छा नहीं है। सब लोग साथ मिलकर चलें यही हम चाहते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version