कोडरमा। जिले के झुमरीतिलैया निवासी अंकित मोदी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपना विजन प्रस्तुत किया। झुमरीतिलैया अड़ी बंगला निवासी अरुण मोदी और आशा बरनवाल के पुत्र अंकित मोदी क्वेर कंपनी के संस्थापक सदस्य हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया।

नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल पार्टनरशिप इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन में संबंधित प्राथमिकताओं पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान, उद्योग, सिविल सोसाइटी, सरकार, अंतरराष्ट्रीय संगठनों एवं शिक्षा जगत के विशेषज्ञों को एक मंच पर साथ लाया गया। इस दौरान अंकित मोदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपना विजन प्रस्तुत किया, जिसमें मेड इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड के थीम पर टेक्नोलॉजी को प्रस्तुत किया। यह पूरी तरह भारत में एआई टेक्नोलॉजी है जो अब 50 से अधिक देशों में टीवी उन्मूलन के लिए योगदान दे रही है।

इस सम्मेलन में अंकित ने वैश्विक प्रभाव के बारे में बात की जिसके लिए उनकी कंपनी को प्रतिष्ठित एआई गेम चेंजर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। यह टेक्नोलॉजी अन्य संक्रामक और गैर संक्रामक बीमारियों की जांच में भी महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करती है। इस टेक्नोलॉजी से न सिर्फ जांच की लागत कम हुई है, बल्कि 25 प्रतिशत ज्यादा टीवी मरीजों की पहचान समय रहते हो पा रही है।

उल्लेखनीय है कि अंकित ने बीटेक और एमटेक कानपुर से किया है। अमेरिकन कंपनी के ऑफर को ठुकरा कर कोरोना काल में अपने सॉफ्टवेयर के जरिए मरीजों की जल्द पहचान करने का कार्य किया था। उनकी सफलता पर भाजपा नेता रमेश सिंह, रवि मोदी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, गोशाला समिति से ओम खेतान, अविनाश सेठ, संजय बोटा, अर्जुन मोदी, डॉक्टर अशोक बरनवाल, ऋषि राज, सम्पा चक्रवर्ती, अनीशा मोदी दीपक कुमार, अरुण बौद्ध, गायत्री बरनवाल आदि ने बधाई दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version