-तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए जनता संकल्पित
नामकुम। भाजपा का मिलन कार्यक्रम नामकुम में रविवार को हुआ। इसमें जिला परिषद सदस्य रामावतार केरकेट्टा और खिजरी ग्राम पंचायत की मुखिया कमेर्ला कच्छप के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पार्टी का दामन थामा।
बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है। पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में शपथ ग्रहण करते हुए कहा था कि उनकी सरकार गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़ा सहित सबका साथ-सबका विकास को समर्पित रहेगी। साढ़े नौ वर्षों से मोदी सरकार अपने वादों पर खरा उतर रही है। इसलिए जनता का विश्वास मोदी सरकार पर बढ़ रहा है।
बाबूलाल ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों को शौचालय देकर गरीब बहनों की इज्जत को बढ़ाया। गरीबों को जनधन खाता से जोड़कर बैंक के दरवाजे पर पहुंचाया। पक्के मकान, गैस कनेक्शन, नल से जल ये सब गरीब के घरों की पहचान बन गये। कहा कि आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक के इलाज की गारंटी मिली। प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज ने किसी को भूखा नहीं सोने दिया।
विश्वकर्मा योजना से कारीगरों को मजबूती
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना गांव के हुनरमंद पारंपरिक कारीगरों को मजबूत करेगी। भाजपा जनभावनाओं को समझती है। 50वर्षों तक कांग्रेस पार्टी ने अलग राज्य आंदोलन को दबाया, लेकिन अटल जी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने अलग झारखंड राज्य का सपना साकार किया। आदिवासी समाज के विकास का ढिंढोरा पीटने वाले आज आदिवासियों को लूट रहे। वहीं भाजपा की सरकार ने आदिवासियों को सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जनता के साथ खड़ा होकर राज्य की 14 लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने और प्रदेश में भी भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने के लिए संकल्पित हंै।
इनकी रही मौजूदगी
भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, सांसद संजय सेठ, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो समेत अन्य उपस्थित थे।